वाराणसी, 6 मई 2025, मंगलवार: वाराणसी में मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक जोरदार बाइक रैली के साथ अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। सिगरा के साजन तिराहे से शुरू हुई यह “PDA विजय यात्रा” कचहरी के अंबेडकर चौराहे तक पहुंची, जिसमें सपा के एमएलसी आशुतोष सिन्हा बुलेट पर सवार होकर अगुवाई करते नजर आए। यह रैली केंद्र सरकार के जाति जनगणना के फैसले को सपा की जीत के रूप में पेश करने का एक प्रयास था, लेकिन साथ ही इसने कई अहम सवाल भी उठाए।

जाति जनगणना पर सपा की चिंता
सिगरा से शुरू होकर मलदहिया, अंधरापुल और वरुणापुल होते हुए कचहरी तक पहुंची। रैली के अंत में अंबेडकर पार्क में पहुंचकर सपाइयों ने बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने इस मौके पर मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम एक पत्र सौंपा, जिसमें केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए गए।

सपा का कहना है कि केंद्र सरकार ने जाति जनगणना की कोई स्पष्ट तारीख नहीं दी है, जिससे यह अनिश्चितता बनी हुई है कि यह प्रक्रिया कब शुरू होगी। इतना ही नहीं, सपा को आशंका है कि सरकार जनगणना के बाद जातियों के आंकड़े सार्वजनिक करने से भी कतरा सकती है। पत्र के जरिए सपा ने राष्ट्रपति से मांग की है कि वह केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर स्पष्टता लाएं और यह सुनिश्चित करें कि जनगणना समय पर हो और इसके आंकड़े पारदर्शी तरीके से सामने आएं।
