कर्नाटक में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद अब विधानसभा स्पीकर के चुनाव की तैयारी हो गई है। बता दें कि कांग्रेस की तरफ से पांच बार के विधायक यूटी खादेर ने विधानसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन किया है। खादेर के नामांकन दाखिल करने के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी मौजूद रहे। कांग्रेस के विधायक दल की बैठक 24 मई को होगी, जिसमें औपचारिक तौर पर यूटी खादेर की उम्मीदवारी का एलान किया जाएगा।
बन सकते हैं कर्नाटक के सबसे युवा सभापति
बता दें कि अगर यूटी खादेर विधानसभा के सभापति चुने जाते हैं तो वह कर्नाटक विधानसभा के पहले मुस्लिम सभापति होंगे। साल 2019-23 के दौरान जब भाजपा सत्ता में थी तो यूटी खादेर ने विपक्ष के नेता के डिप्टी के तौर पर अपनी सेवाएं दी थी। एक अक्तूबर 1969 को जन्में यूटी खादेर मंगलुरु से पांच बार के विधायक हैं और अगर वह सभापति बनते हैं तो वह कर्नाटक विधानसभा के सबसे युवा सभापति होंगे।
बुधवार को होना है सभापति का चुनाव
बुधवार को सभापति का चुनाव होना है। सामान्य तौर पर सत्ताधारी पार्टी का उम्मीदवार ही सभापति चुना जाता है। ऐसे में पूरी संभावना है कि यूटी खादेर ही कर्नाटक विधानसभा के अगले सभापति चुने जाएंगे। खादेर ने कानून की पढ़ाई की है और वह पूर्व की सिद्धारमैया सरकार में स्वास्थ्य, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री रहे थे। इसके अलावा जब जेडीएस ने कांग्रेस के साथ मिलकर 2018-19 में जो सरकार बनाई थी, उसमें यूटी खादेर को आवास एवं शहरी विकास जैसा अहम विभाग दिया गया था।
इससे पहले कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरवी देशपांडे को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। सोमवार से कर्नाटक विधानसभा के सत्र की शुरुआत हुई, जो तीन दिनों तक यानी 24 मई तक चलेगा।