वाराणसी, 10 दिसंबर 2024, मंगलवार। बनारस के नमो घाट पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ। एक स्पीड बोट पलट गई, लेकिन गनीमत रही कि इसमें सवार लोगों की जान बाल-बाल बच गई। घटना के समय लोग लाइव जैकेट पहने हुए थे, जिससे उन्हें जान बचाने में मदद मिली। घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया। वाराणसी के नाविकों का कहना है कि इन स्पीड बोट वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, बोट चलाने वाले चालक ने सफाई देते हुए कहा कि हम बस ट्रायल कर रहे थे।
लेकिन सवाल यह है कि क्या ट्रायल के नाम पर लोगों की जान जोखिम में डाली जा रही है? क्या स्पीड बोट चलाने वालों को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है? क्या सुरक्षा उपायों का पालन किया जा रहा है? इन सवालों का जवाब ढूंढना जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
वाराणसी में स्पीड बोट हादसे की जांच: ट्रायल के दौरान हुआ था हादसा, बोट संचालकों को चेतावनी जारी!
वाराणसी में हुए स्पीड बोट हादसे की जांच जल पुलिस प्रभारी एसआर गौतम ने की है। जांच में पता चला है कि यह स्पीड स्कूटर बोट थी, जिसका कंपनी द्वारा ट्रायल किया जा रहा था। ट्रायल के दौरान यह देखने की कोशिश की जा रही थी कि यदि कोई पर्यटक गिर जाता है तो उसे कैसे बचाया जाएगा। उस समय बोट पर कोई सवारी नहीं थी। जल पुलिस प्रभारी ने बताया कि बोट संचालकों को चेतावनी दी गई है कि वे सुरक्षित बोट राइडिंग कराएं। बता दें, यह घटना वाराणसी के नमो घाट पर हुई थी।