देवोत्थान एकादशी पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में विशेष आराधना संपन्न

0
92
वाराणसी, 12 नवंबर 2024, मंगलवार। प्रबोधिनी (देवोत्थान) एकादशी के पुण्य अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में विष्णु भगवान की विशिष्ट आराधना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री सत्यनारायण स्वरूप की विशिष्ट आराधना से प्रारंभ कर बद्रीनारायण भगवान की आराधना की गई। इसके अलावा, ललिता घाट स्थित पद्मनाभ विष्णु भगवान की आराधना का भव्य आयोजन किया गया।
इस आयोजन में डीआईजी एनडीआरएफ मनोज शर्मा, काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण सहित अनेक श्रद्धालु शामिल हुए। इसके बाद संकट हरण मंदिर कुण्ड में मछली को चारा खिला कर मीन सेवा का आयोजन किया गया।
सीईओ विश्वभूषण मिश्र ने कहा कि देवोत्थान एकादशी एक अत्यंत पवित्र सनातन पर्व है, जिसमें श्रद्धालु व्रत, उपवास एवं आराधना के विशिष्ट अनुष्ठान करते हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास समस्त सनातन पर्वों को समारोह पूर्वक आयोजित करने के संकल्प को निरंतर पूर्ण कर रहा है। देवोत्थान एकादशी पर्व की शुभकामनाओं सहित न्यास समस्त सनातन समाज के ऐश्वर्य एवं बल में सतत वृद्धि की कामना करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here