वाराणसी, 18 नवंबर 2024, सोमवार। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने मार्गशीर्ष के पहले सोमवार के अवसर पर विशिष्ट आराधना पर्व का आयोजन किया। इस आयोजन में मुख्य कार्यपालक अधिकारी, विश्व भूषण ने न्यास का प्रतिनिधित्व किया और रुद्राभिषेक संपन्न किया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने कहा कि शिवमहापुराण के विद्येश्वर संहितानुसार, मार्गशीर्ष मास के आर्द्रा नक्षत्र होने पर उमापति विश्वनाथ का दर्शन या पूजन करने से रुद्र आराधना का पूर्ण फल प्राप्त होता है। इसी उपलक्ष्य में, स्थानीय काशिवाशियों ने मंदिर न्यास के सहयोग से विश्व के कल्याणार्थ और अज्ञात आपदाओं से रक्षा के लिए श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग पर षोडशोपचार पूजन किया गया।
इस पूजन में चंदन इत्र, ऋतुफल, मिष्ठान, पुष्प, माला, द्वादश दल बेलपत्र धतूरा, दुग्ध, दही, शहद आदि से पूजा की गई। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने समस्त सनातन धर्म अनुयायियों को इस विशिष्ट पर्व की अशेष शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।