भदोही, 13 नवंबर
यूपी के भदोही जिले के सपा विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। घर में हुई नौकरानी की मौत के मामले में जेल में बंद विधायक की परेशानी अब उनकी पत्नी की वजह से बढ़ गई हैं।
विधायक की पत्नी सीमा बेग नौकरानी की मौत के मामले में वांछित हैं। अनके हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने संपत्ति कुर्क करने का आदेश दे दिया है। इस आदेश के चलते मालिकाना मोहल्ले में स्थित विधायक के तीन मंजिला आलीशान मकान के कुर्क होने की नौबत आ गई है।
भदोही में विधायक जाहिद जमाल बेग के आवास में नौकरानी ने विगत माह फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने विधायक, उनकी पत्नी सीमा बेग और बेटे जईम के खिलाफ बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी और आत्महत्या के लिए उकसाने आदि का केस दर्ज किया था। इस मामले में विधायक के बेटे की गिरफ्तारी हो चुकी है।
इसके बाद विधायक ने कोर्ट में समर्पण कर दिया था। सपा विधायक बेग प्रयागराज की नैनी और बेटा जईम वाराणसी जेल में बंद है। कोर्ट ने उनकी पत्नी को हाजिर होने का आदेश दिया था। वे हाजिर नहीं हुईं जिस पर कोर्ट ने कुर्की का आदेश दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक न्यायालय ने भदोही के सपा विधायक के आवास की कुर्की का आदेश दिया है। जल्द ही आदेश का अनुपालन किया जाएगा।