सोशल मीडिया पर पुलिसवालों के वीडियो कई बार वायरल होते हैं। कभी वे अपने बुरे बर्ताव के लिए आलोचना का शिकार होते हैं तो कभी उन्हें अपने दिल छूने वाले व्यवहार के लिए खूब वाहवाही भी मिलती है। अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर दो पुलिसवालों का एक वीडियो वायरल हो रहा है और लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। इस वीडियो में एक सुप्रीनटेंडेंट ऑफ पुलिस यानी एसपी और इंस्पेक्टर डीजे फ्लोर पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
आईपीएस दीपांशु काबड़ा ने डॉक्टर मोनिका सिंह के ट्वीट को कोट करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा है कि डालगोना आलू दम खाने के बाद यह मैं और आईपीएस आरके विज हैं। हालांकि, कई यूजर्स सच में यह समझ बैठे हैं कि वीडियो में जो डांस कर रहे हैं वह दीपांशु काबड़ा और आईपीएस आरके विज ही हैं लेकिन ऐसा नहीं है। खुद दीपांशु काबड़ा ने भी इसी ट्वीट के रिप्लाई में यह बताया है कि वीडियो में वह नहीं हैं।
वीडियो में एसपी और इंस्पेक्टर सपना चौधरी के हरियाणवी गाने ‘गजबण पानी ले चाली’ पर डांस कर रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर कई लोगों का दिल जीत रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स को ये डांस वीडियो काफी एंटरटेन कर रहा है। कुछ यूजर्स जहां कह रहे हैं कि पुलिस के अधिकारी और जवानों को भी मस्ती का हक है तो वहीं कुछ यूजर्स पुलिसकर्मियों की फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं।