लखनऊ, 15 फरवरी 2025, शनिवार। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि महाकुंभ में लगभग 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आंकड़ा घटाकर दिखा रही है ताकि कल को जब इंटरनेशनल मीडिया या यूनिवर्सिटी इस मेले के Administration & Management के बारे में Study करेगा तो पाएगा कि जितने लोग आए थे, उनके हिसाब से उचित प्रशासन और प्रबंधन नहीं किया गया था।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि यह मेला फेल हो जाने के बाद योगी सरकार जानबूझकर कम गिनती दिखा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मेले की असफलता के पीछे सरकार की अपनी कमियाँ-ख़ामियाँ रही हैं, जिससे देश और दुनिया में उत्तर प्रदेश की छवि को बहुत ठेस पहुँची है।
सपा प्रमुख ने मांग की है कि मेले में व्यवस्थाओं को कुछ और दिनों के लिए बढ़ा दिया जाए जिससे जो वृद्ध, ग़रीब या प्रयागराजवासी स्नान से वंचित रह गये हैं, उनको पुण्य कमाने का अवसर मिल सके।