वाराणसी, 22 जनवरी 2025, बुधवार। प्रयागराज में जारी भव्य, दिव्य और नव्य महाकुंभ के बीच उत्तर प्रदेश का सियासी पारा हाई हो गया। अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने सोशल मीडिया पोस्ट पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। महंत राजू दास की सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के बाद वाराणसी में समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया है।
वाराणसी के पौराणिक कुंड ईश्वरगंगी के पास समाजवादियों ने राजू दास की तस्वीरें जलाई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राजू दास की तस्वीरों पर थूका, जूते से रौंदा साथ ही ‘राजू दास की दवाई, जूता चप्पल और पिटाई’ का नारा लगाया। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने कहा कि नेताजी के खिलाफ कहे गए घटिया शब्द बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। देश के रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पदों पर रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ टिप्पणी गलत है।
महामृत्युंजय मंदिर के महंत व सयुस के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित ने कहा कि राजू दास खुद को बाबा और महंत कहता है लेकिन उसकी मानसिकता से साफ पता चलता है कि वह पाखंडी है। राजू दास जैसे पाखंडी बाबा ने नेता जी का अपमान किया है। यह पाखंडी धार्मिक व्यक्ति नहीं हो सकता। मुलायम सिंह यादव बजरंगबली के भक्त थे। देशभर के साधु संतों से मांग करते हैं कि राजू दास को तत्काल महंत समाज से निष्कासित किया जाए।
समाजवादी पार्टी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करने वालों में अशोक यादव ‘नायक’, प्रभाकर यादव, अनूप खरवार, अनिल यादव, फिरोज अहमद, प्रकाश कुमार, कैलाश आदि रहे।