साल की शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। जहां साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया है, तो बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में ढेर हो गई हैं। बीते हफ्ते रक्षा बंधन के मौके पर बॉलीवुड की दो फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। एक ओर ‘लाल सिंह चड्ढा’ से आमिर खान की वापसी हुई, तो अक्षय कुमार साल में तीसरी बार ‘रक्षा बंधन’ के साथ बड़े पर्दे पर नजर आए। दोनों ही फिल्मों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है और बॉक्स ऑफिस पर उनकी कमाई भी कुछ खास नहीं हो पाई है। वहीं, साउथ की छोटे बजट में बनी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही हैं। तो चलिए देखते हैं कि हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को किसने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी।