अरविंद केजरीवाल ने सोनू सूद के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि
देश के लिए सोनू सूद प्रेरणादायी बन गए हैं. सोनू सूद ट्विटर, फोन सोशल मीडिया के जरिए दे रहे हैं. रोजाना अपने आप में लोग भेज रहे हैं. जो इतनी सारी सरकारें नहीं कर पा रहीं, वो सोनू सूद कर रहे हैं. हमने इनके काम पर चर्चा की। इतना बड़ा नेटवर्क कैसे बनाया. इतने रिसोर्स कैसे बनाएं. दिल्ली सरकार के अच्छे काम भी सोनू सूद को बताए. दिल्ली में हम देश के मेंटोर्स पर काम चल रहा है. सरकारी स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं. वे गरीब बेकग्राउंड से आते हैं, उनके गाइडेंस देने वाले लोग कम होते हैं. कोई फैशन डिजाइर, डांसर, गायक बनना चाहते हैं. वह कहां जाएं. ऐसे में अपील कर रहे हैं कि सरकारी स्कूल के बच्चों को मेंटोर बने. लगातार फोन पर बात करें. गाइड करें. कई बार बच्चे स्ट्रैस में होते हैं. सुसाइड तक हो रहे हैं. अगर उनके साथ कोई है, जो उनका मन हल्का कर दें. देश के मैंटोर्स कार्यक्रम के लिए सोनू सूद ब्रांड एंबेस्डर बनेंगे. वे भी कई बच्चों के मेंटोर बनेंगे. दिल्ली सरकार फिल्म पॉलिसी लेकर आई है.
सोनू सूद
एजुकेशन हो, तो दिल्ली जैसी हो. देश का विकास शिक्षा से हो सकता है. दिल्ली के शैक्षणिक क्षेत्र में सुधार हुआ है. लॉकडाउन शुरू हुआ, तो शिक्षा पर काम किया। हमने हजारों बच्चों को पढ़ा रहे हैं. बच्चों को पता नहीं होता कि क्या करूं.. अच्छी फैमिली के लोग पढ़े लिखे होते हैं. वे इंजीनियर और डॉक्टर बनाते हैं. मगर कुछ वर्ग ऐसे हैं, जिन्हें बताने वाला कोई नहीं. ऐसे में एक मेंटोर की जरूरत है. आज दिल्ली सरकार ने आपको अच्छा काम करने का मौका दिया है. देश के मेंटोर्स का प्लेटफॉर्म है. एक से 10 बच्चों का मेंटोर बने. आज इंजीनियर और डॉक्टर्स के अलावा बहुत सारे क्षेत्र हैं, जहां सफलता मिल सकती है. जो मुश्किल में साथ में खड़ा, वही सबसे बड़ा.
लोग हमेशा कहते हैं कि राजनीति में आए. मेंटोर मुद्दा उससे भी बड़ा है. जिसकी सोच है, उसे दिशा अपने आप में दिख जाते हैं. पंजाब समेत देशभर में अच्छे काम हों