सुलतानपुर, 7 जनवरी 2025, मंगलवार। सुल्तानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहां प्रॉपर्टी की ख़ातिर वृद्ध पिता को मौत के घाट उतार दिया गया है। बेटों ने धारदार हथियार से पिता को मार डाला।
यह घटना कोतवाली नगर के हनीफनगर में हुई। मोहल्ला निवासी अब्दुल हमीद (65) रोज की तरह मंगलवार सुबह घर से टहलने निकले थे। उन्हें ये नहीं पता था कि रास्ते में उनकी मौत उनका इंतजार कर रही है।
जब वे चौराहे से घर के लिए लौटे, तो घात लगाकर बैठे बेटों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वृद्ध अब्दुल हमीद गिरकर तड़पने लगे। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन तब तक आरोपी लड़के भाग निकले थे।
उन्हें लेकर मोहल्ले वाले अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मर्चयूरी में रखाया है। आरोपियों के चचेरे भाई ने बताया कि मुन्ना, डब्बल और बाबू ने अपने पिता को मारा है।
मृतक अपने बेटे पप्पू के साथ रहते थे। उसने ये भी बताया कि बटवारे को लेकर पिता पुत्रों में विवाद चल रहा था। अभी कुछ जमीन मृतक ने बेची थी आरोपी उसका पैसा चाह रहे थे।
इस मामले में सीओ सिटी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर जांच की गई है। जमीनी विवाद में पुत्रों ने पिता की हत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।