नवगछिया में पहली बार आयोजित निःशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 14 जोडों ने अग्नि के सात फेरे लेकर साथ जीने मरने की कसमें खाईं।विवाहित जोड़ों को जरूरत का सामान भी दिया गया।कार्यक्रम में सम्राट फाउंडेशन की चेयरमेन सह समाजसेविका सोनम चौधरी द्वारा सभी कन्या को वस्त्र दान किया और खुद से विदाई भी किया गया!
सोनम चौधरी ने कहा कि हमें आशा है कि ऐसे कार्यक्रम और भी लोगों को प्रेरित करेंगे। आयोजन हेतु उन्होंने अनुज चौरसिया, सज्जन भारद्वाज व निमित्त सहयोगियों की सराहना की गयी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह की कुप्रथा को जड़ से समाप्त करने में मदद मिलेगी।मौके पर भाजयुमो जिला प्रवक्ता प्रभू प्रिंस महतो नें कहा कि बहनों का भाई द्वारा विदाई का सौभाग्य तो सबको मिलता है. लेकिन सामूहिक विवाह में कई बहनों का भाई बनने का सौभाग्य किसी किसी को मिलता है !!