वाराणसी, 28 जुलाई 2025: काशी के मदनपुरा क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के कपाट कई वर्षों बाद सावन के पवित्र माह में पहली बार खोले गए। इस अवसर पर शिव भक्तों में अपार उत्साह देखा गया। काशी खंड में वर्णित यह मंदिर मुस्लिम बाहुल्य इलाके में स्थित है और लंबे समय से बंद पड़ा था।
शिव भक्तों की वर्षों से चली आ रही मांग और सावन में पूजा न होने से उत्पन्न नाराजगी के बाद आज सावन के तीसरे सोमवार को मंदिर के कपाट खोले गए। मंदिर खुलने की खबर से दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। भक्तों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर मंदिर के पुनरोद्घाटन को ऐतिहासिक बताया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है, और इसके खुलने से क्षेत्र में धार्मिक सद्भाव और उत्साह का नया माहौल बना है।