वाराणसी, 28 नवंबर 2024, गुरुवार। काशी में इस बार श्रीराम विवाह पंचमी महोत्सव की धूम रहेगी। 29 नवंबर से 7 दिसंबर तक संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में यह महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस दौरान रामलीला, श्रीमद्भागवत कथा और नौ दिवसीय श्रीरामचरितमानस का नवाह्न पाठ होगा। महोत्सव में संत रमेश भाई ओझा और संत हरिशंकरदास वेदांती महाराज सहित अनेक महात्माओं का सानिध्य मिलेगा। संत नारायण दास भक्तमाली की सद्प्रेरणा से प्रारंभ हुआ सिय पिय विवाह महोत्सव में नौ दिवसीय अखंड श्री हरिनाम संकीर्तन भी होगा। महोत्सव के दौरान श्री सीताराम विवाह के वैवाहिक मंगल गीत का आयोजन रोज सुबह पांच बजे से 6 बजे तक होगा। सुबह 6 बजे से 9 बजे तक श्रीरामचरितमानस का सामूहिक नवाह्न पाठ होगा। एक दिसंबर से भागवत मर्मज्ञ देवकीनंदन ठाकुर महाराज श्रीमद्भागवत कथा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सुनाएंगे।
काशी में सिय पिय विवाह महोत्सव की धूम!
काशी में आयोजित होने वाले सिय पिय विवाह महोत्सव के बारे में आयोजन समिति के सदस्य आरके चौधरी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह महोत्सव 55 साल पहले संत नारायण दास भक्तमाली की सद्प्रेरणा से शुरू हुआ था और इस बार यह काशी में आयोजित किया जा रहा है। आरके चौधरी ने बताया कि इस महोत्सव में श्रद्धालु सीताराम विवाह के आनंद के साथ-साथ श्रीमद्भागवत कथा के रसास्वादन का लाभ भी उठा सकेंगे। दीपक बजाज ने बताया कि इस नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में श्रद्धालु श्रीसीताराम विवाह लीला के अंतर्गत विभिन्न दिवसों में प्रभु श्रीराम व माता जानकी के विवाह महोत्सव की विविध लीलाओं का सजीव मंचन देख सकेंगे।
ये संत रहेंगे मौजूद
महोत्सव में वृंदावन के गो संत सेवी श्री सीताराम विवाह महोत्सव के वर्तमान संरक्षक रामरज महाराज, नाभाद्वाराचार्य, श्री सीताराम विवाह महोत्सव के संयोजक सुदामा कुटी वृंदावन के संत सुतीक्ष्ण देवाचार्य महाराज, ब्रह्मऋषि ब्रह्मचारी महाराज, संत रामचरित्र दास, संत रमेश भाई ओझा, उज्जैन के संत विशाल दास महाराज, बरसाना धाम वृंदावन से गौतम बाबा सरकार मौजूद रहेंगे।