वाराणसी, 28 जुलाई 2025: श्रावण मास के तीसरे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्ति और आस्था का अद्वितीय संगम देखने को मिल रहा है। सुबह तड़के मंगला आरती के साथ शुरू हुए इस पवित्र दिन में हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किए।
मैदागिन और गोदौलिया की ओर लंबी कतारों में खड़े भक्तों का जिलाधिकारी वाराणसी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर (श्री काशी विश्वनाथ मंदिर) सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुरक्षित दर्शन की व्यापक व्यवस्था की है। प्रशासन की सतर्कता और सक्रियता ने दर्शन को निर्बाध बनाए रखा है। बाबा विश्वनाथ के जयकारों से काशी की गलियां गूंज उठीं है, जो श्रावण की इस पावन बेला में आस्था के उत्साह को दर्शा रही है।