कोरोनावायरस की दूसरी लहर का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही नजर आ रहा है। रोजाना लाखों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। मनोरंजन जगत भी इससे अछूता नहीं रहा है। बीते दिनों कई टीवी और फिल्मी सितारे इसकी जद में आ गए थे जिनमें रुबीना दिलैक, शिल्पा शेट्टी का पूरा परिवार समेत कई अन्य लोग शामिल हैं। हाल ही में ससुराल सिमर का फेम राजीव पॉल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी राजीव ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दी है। उनकी स्थिति ठीक ना होने के कारण तुरंत उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राजीव पॉल ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की थी और फैंस को जानकारी दी कि वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं। साथ ही फैंस को अपना हेल्थ अपडेट भी दिया। राजीव ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘चीजों के हाथ से बाहर निकल जाने से पहले या जब चीजें हाथों से बाहर निकल जाती हैं तो उन्हें सही हाथों में सौंप देना चाहिए। मेरा बुखार कम नहीं हो रहा था इसलिए मैंने खुद को अंधेरी के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवा दिया।’
राजीव आगे लिखते हैं, ‘यहां पर काबिल डॉक्टर्स के हाथों में मेरा इलाज रेमडेसिविर और दूसरी दवाओं के साथ शुरू हुआ। मैं धन्यवाद करना चाहता हूं @rakesh_insta_paul @rakheekukie और @satishkaushik2178 जी का जिन्होंने मुझे यहां आने के लिए समझाया और मुझे समय से बेहतर इलाज मिल पाया। सही समय पर सही फैसला लिया गया क्योंकि सही लोग हैं जीवन में आपको अच्छी सलाह ही देते हैं। आप सभी को धन्यवाद मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि दुनिया भर में बीमार हो रहे लोगों के लिए भी दुआएं करें। हम तभी सुरक्षित होंगे… जब सभी सुरक्षित रहेंगे।
राजीव के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। जिनमें अनूप सोनी, निशा रावल, करण शर्मा समेत कई सितारे शामिल हैं। साथ ही फैंस ने उनकी सलामती की दुआ की है और जल्द ठीक होने की मनोकामनाएं कर रहे हैं।