चोपन (सोनभद्र), 10 अगस्त 2025: शनिवार को वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर चोपन बस स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में एक महिला और उसके नौ माह के मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति, साली और एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की भयावहता ने प्रत्यक्षदर्शियों के रोंगटे खड़े कर दिए।
राखी के लिए मायके जा रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार, डाला निवासी राजन (35) अपनी पत्नी कविता (30), नौ माह के बेटे भोदुआ, तीन वर्षीय बेटे सोनू और 12 वर्षीय साली काजल के साथ बाइक से ससुराल रेडिया गांव जा रहा था। राखी का त्योहार मनाने के लिए उत्साहित यह परिवार उस वक्त हादसे का शिकार हो गया, जब चोपन के अग्रवाल मार्केट के पास पीछे से आए एक बेकाबू ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
ट्रेलर ने मां-बेटे को रौंदा, चालक फरार
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कविता अपने नौ माह के बेटे भोदुआ के साथ सड़क पर गिर पड़ी। इसके बाद ट्रेलर ने दोनों को कुचल दिया, जिससे उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। बाइक पर सवार राजन, काजल और सोनू भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन-फानन में घायलों को पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीएचसी के चिकित्सक डॉ. अभय सिंह ने बताया कि राजन की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि काजल और सोनू का इलाज जारी है।
पुलिस ने शुरू की जांच, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे
हादसे की सूचना मिलते ही चोपन थाना प्रभारी विजय चौरसिया मौके पर पहुंचे और सड़क से शवों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने बताया कि फरार ट्रेलर की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इलाके में मातम, लोगों में आक्रोश
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी। स्थानीय लोगों में ट्रेलर चालक के खिलाफ गुस्सा है, जो हादसे के बाद फरार हो गया। हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं ने प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल खड़े किए हैं।
पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ने का दावा किया है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की जरूरत को रेखांकित करता है।