महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से महा विकास अघाड़ी की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मुद्दे पर विवाद जारी है। कांग्रेस, शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-एसपी) से लेकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना तक ईवीएम पर सवाल खड़े कर रही हैं। अब शिवसेना-यूबीटी ने बुधवार को अपने मुखपत्र सामना में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर टिप्पणी की है। पार्टी ने चुनाव में महायुति की जीत को बंपर लकी ड्रॉ करार दिया है।
शिवसेना-यूबीटी ने सामना के जरिए ईवीएम पर निशाना साधते हुए कहा, “अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने हाल ही में भारत में हुए चुनाव में वोटों की गिनती की रफ्तार की तारीफ की और अपने देश के राष्ट्रपति चुनावों में वोटों की गिनती की रफ्तार से इसकी तुलना की। लेकिन आम भारतीय भी ईवीएम के काम करने के तरीके से हक्का-बक्का है।” मुखपत्र में कहा गया कि मस्क ने खुद ही कुछ महीने पहले कहा था कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है।
सामना में पूछा गया- आखिर कैसे सत्तासीन महायुति ने बंपर लकी ड्रॉ में 288 में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की? जवाब ढूंढने पर हमारी सोच ईवीएम पर रुक जाती है। पार्टी ने मुखपत्र में कहा, “महाराष्ट्र में इस्तेमाल की गईं ईवीएम का गुजरात-राजस्थान कनेक्शन, 95 विधानसभाओं में ईवीएम के जरिए डाले गए वोटों और मतों की गिनती के आंकड़ो में फर्क, ईवीएम की बैटरी की चार्जिंग का रहस्य और कई अन्य चीजें ‘ईवीएम स्कैम’ की तरफ हमारे शक को बढ़ाती हैं।”
बता दें कि महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों में महायुति को जबरदस्त जीत हासिल हुई। राज्य की 288 सीटों वाली विधानसभा में महायुति को 230 सीटें मिलीं, जबकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी सिर्फ 46 सीटें ही हासिल कर पाई। एमवीए में शिवसेना-यूबीटी 20 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 16 सीटों पर जीत मिली। वहीं, राकांपा (एसपी) को महज 10 सीट पर ही जीत हासिल हुई।