इटावा, 22 दिसंबर 2024, रविवार। इटावा में जिला कोऑपरेटिव बैंक की बैठक में पहुंचे सपा नेता एवं पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने भाजपा को संविधान विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा का लोकतंत्र और संविधान से कोई तालमेल नहीं है। शिवपाल ने आगे कहा कि हम लोकतंत्र और संविधान के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं और भाजपा की नीतियों का विरोध करते रहेंगे।
उन्होंने लोगों से कहा कि वे समाजवादी पार्टी का समर्थन करें ताकि बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंका जा सके। शिवपाल ने कहा कि बीजेपी सरकार में जनता काफी परेशान है। सपा इसे समाप्त करने के लिए काम करेगी।
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान की आलोचना करते हुए शिवपाल ने कहा कि कोई भी भारतीय उनके अपमान को सहन नहीं करेगा। देश की संसद में गृहमंत्री ने उनका अपमान किया है।
सरकारी विभागों के निजीकरण के सवाल पर सपा नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है और हमेशा करेगी। जिला कोऑपरेटिव बैंक की बैठक में शिवपाल यादव के साथ बैंक के अध्यक्ष एवं बदायूं से लोकसभा सांसद आदित्य यादव भी मौजूद थे। इस दौरान शिवपाल यादव ने बैंक की कार्यप्रणाली पर चर्चा करते हुए कर्मचारियों को कड़ी मेहनत करने और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने की सलाह दी।