वाराणसी, 25 जून 2025: सिगरा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज लूट की वारदात ने शहरवासियों को दहशत में डाल दिया है। मुंबई से लौटे आजमगढ़ निवासी रामकेश को शेयरिंग ऑटो में नशीला पदार्थ सुंघाकर 2 लाख रुपये नकद और 3 लाख के सामान से हाथ धोना पड़ा। लुटेरे इतने बेखौफ थे कि युवक को बेसुध कर रिंग रोड के किनारे एक नाले में फेंक गए।
क्या है पूरा मामला?
21 जून की रात रामकेश वाराणसी स्टेशन पर उतरे। देर रात बस न मिलने पर उन्होंने फ्लाईओवर के पास एक शेयरिंग ऑटो बुक किया, जो आजमगढ़ जाने को तैयार था। ऑटो में पहले से मौजूद एक शख्स ने खुद को सहयात्री बताकर भरोसा जीता। रास्ते में रामकेश को नशीला रुमाल सुंघाकर बेहोश कर दिया गया। अगली सुबह वह रिंग रोड के पास नाले में पड़े मिले। होश आने पर पता चला कि उनके मोबाइल से यूपीआई के जरिए 2 लाख रुपये उड़ा लिए गए और 3 लाख का सामान गायब है।
पुलिस हरकत में, FIR दर्ज
सिगरा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। SHO संजय मिश्रा ने बताया कि संदिग्धों की शिनाख्त के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने जल्द ही लुटेरों को पकड़ने का दावा किया है।
सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर शेयरिंग ऑटो और निजी वाहनों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर में बढ़ती लूट की वारदातों से लोग दहशत में हैं। क्या पुलिस इस जाल को तोड़ पाएगी, यह सवाल हर किसी के मन में है।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!