ज्योतिर्मठ, चमोली, 17 जुलाई 2025: ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘1008’ जी महाराज ने उत्तराखंडवासियों को हरेला पर्व और श्रावण संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। वर्तमान में मुंबई में चातुर्मास्य व्रत पर प्रवास कर रहे शंकराचार्य जी ने वीडियो संदेश के माध्यम से प्रदेशवासियों को यह संदेश प्रेषित किया।
अपने संदेश में शंकराचार्य जी ने कहा कि हरेला पर्व पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन का प्रतीक है। उन्होंने सभी से संकल्प लेने का आह्वान किया कि वसुंधरा को हरा-भरा रखने के साथ-साथ पर्यावरण को प्रदूषणमुक्त बनाए रखें। उन्होंने श्रावण मास की शुरुआत पर भी भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए भगवान आशुतोष से सभी के स्वस्थ और निरोगी जीवन की प्रार्थना की।
यह जानकारी शंकराचार्य जी के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने दी।