मेरठ, 26 अप्रैल 2025, शनिवार: पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने न केवल भारत, बल्कि विदेशों में बसे भारतीयों के दिलों में भी गुस्से की आग भड़का दी है। लंदन के किंग्स कॉलेज में मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे मेरठ के छात्र तेजस भारद्वाज ने पाकिस्तानी दूतावास के बाहर हुए एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन का वीडियो साझा कर दुनिया को चौंकाने वाली सच्चाई बताई।
तेजस ने अपने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी और दूतावास के एक डिप्लोमेट ने भारतीय वायुसेना के वीर विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर का दुरुपयोग किया। पाकिस्तानी अभिनंदन की तस्वीर के साथ नाचते हुए भारतीयों की ओर आपत्तिजनक इशारे कर रहे थे। इतना ही नहीं, दूतावास की बालकनी से एक पाकिस्तानी डिप्लोमेट ने तस्वीर दिखाते हुए गला काटने का घृणित इशारा किया।
इस शर्मनाक हरकत से आक्रोशित तेजस और अन्य भारतीयों ने जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज किया। तेजस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूके सरकार और ब्रिटिश मेट्रोपोलिटन पुलिस से मांग की है कि इस अपमानजनक कृत्य के लिए जिम्मेदार पाकिस्तानी डिप्लोमेट के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए।
तेजस का कहना है, “हम शांति से अपनी बात रखने गए थे, लेकिन पाकिस्तान ने फिर अपनी नीचता दिखाई। हमारे सैन्य नायक का अपमान असहनीय है।” यह घटना न केवल भारतीयों के जज्बात को ठेस पहुंचाने वाली है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।