शाहरुख खान का पहला नेशनल अवॉर्ड, ‘जवान’ ने मचाया धमाल!

0
531

नई दिल्ली, 2 अगस्त 2025: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 की घोषणा ने बॉलीवुड में खुशी की लहर दौड़ा दी। शाहरुख खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ के लिए पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, जिसे उन्होंने विक्रांत मैसी (’12वीं फेल’) के साथ साझा किया। रानी मुखर्जी ने ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब हासिल किया।

प्रमुख विजेता:

  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (साझा): शाहरुख खान (‘जवान’), विक्रांत मैसी (’12वीं फेल’)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: रानी मुखर्जी (‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’)
  • सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म: कटहल
  • सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक फिल्म: 12वीं फेल
  • सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका: शिल्पा राव (‘चलेया’, जवान)
  • सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी: द केरला स्टोरी
  • सर्वश्रेष्ठ संवाद: ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’

बॉलीवुड की चमक:

शाहरुख का ‘जवान’ में एक्शन और डबल रोल ने दर्शकों के साथ-साथ जूरी को भी प्रभावित किया। 35 साल के करियर में उनका यह पहला नेशनल अवॉर्ड है। विक्रांत की ’12वीं फेल’ ने प्रेरणादायक कहानी से सबका दिल जीता, जबकि रानी ने मां के किरदार को बखूबी निभाया। ‘कटहल’ ने सामाजिक व्यंग्य के दम पर सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का खिताब झटका।

सोशल मीडिया पर जश्न:

फैंस ने X पर शाहरुख, विक्रांत और रानी की तारीफों के पुल बांधे। शाहरुख ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व का पल है।” रानी और विक्रांत ने भी पुरस्कार को अपनी मेहनत का फल बताया। यह समारोह भारतीय सिनेमा की विविधता का शानदार उत्सव रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here