वाराणसी, 4 अगस्त 2025: वाराणसी पुलिस ने सोमवार शाम चितईपुर थाना क्षेत्र में दो स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का सनसनीखेज खुलासा किया। इस कार्रवाई में 8 लड़कियों और 5 युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, जबकि एक स्पा संचालक भी हिरासत में लिया गया। मौके से 24 कंडोम, बीयर की बोतलें और अन्य सामान बरामद हुए। पुलिस ने चार संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।
सादे कपड़ों में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
डीसीपी क्राइम टी. श्रवण के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की 15 सदस्यीय टीम ने चतुराई से ऑपरेशन को अंजाम दिया। सादे कपड़ों में सिपाही ग्राहक बनकर स्पा सेंटरों में पहुंचे और मसाज के दौरान “स्पेशल सर्विस” का ऑफर मिलने पर रैकेट की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस फोर्स ने दोनों सेंटरों पर एक साथ छापा मारा। तलाशी में कमरों से आपत्तिजनक सामग्री और व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।
15 दिन पहले बनी थी एसओजी
डीसीपी क्राइम ने बताया कि हाल ही में गठित स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को एक हफ्ते पहले मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके बाद से दोनों स्पा सेंटरों पर नजर रखी जा रही थी। पुख्ता सबूत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। डीसीपी ने कहा, “संचालकों के बैंक खातों की जांच की जा रही है। उनकी अवैध कमाई की संपत्ति कुर्क की जाएगी और खाते फ्रीज किए जाएंगे।”
पहले भी पकड़ा गया था रैकेट
यह पहला मौका नहीं है जब वाराणसी में इस तरह का रैकेट पकड़ा गया हो। बीते 18 जुलाई को कैंट इलाके में भी एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था, जहां वॉट्सऐप और टेलीग्राम के जरिए ग्राहकों को लुभाया जाता था। उस छापे में 3 युवतियां और 2 युवक पकड़े गए थे, जबकि 2 लोग फरार हो गए थे।
पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और इस रैकेट के तार अन्य शहरों से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। यह कार्रवाई शहर में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।