वाराणसी, 02 सितंबर 2025: वाराणसी के दशाश्वमेध थाना पुलिस ने एक रिश्तेदार की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण अवैध संबंधों का शक बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने अपने रिश्तेदार विशाल कुमार को शराब पार्टी के बहाने गंगा नदी के रामचंदीपुर पुल पर ले जाकर चाकू से हमला किया और शव को नदी में फेंक दिया।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत दशाश्वमेध पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। 02 सितंबर 2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को रामचंदीपुर पुल, सारनाथ से धर दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विरु कुमार (25) और दिलीप कुमार (22), दोनों निवासी थाना चौबेपुर, के रूप में हुई है।
साजिश का खुलासा
पूछताछ में आरोपी दिलीप ने बताया कि विरु को अपने रिश्तेदार विशाल पर शक था कि उसका उसकी भाभी से अवैध संबंध है। इस नाराजगी ने हत्या की साजिश को जन्म दिया। 03 अगस्त 2024 को दोनों ने विशाल को शराब पार्टी के लिए बुलाया। रास्ते में शराब पिलाकर उसे नशे में धुत कर दिया। इसके बाद रामचंदीपुर पुल पर ले जाकर विरु ने चाकू से हमला किया और दोनों ने मिलकर विशाल को गंगा नदी में फेंक दिया। हत्या में इस्तेमाल चाकू और मोबाइल फोन भी नदी में ठिकाने लगा दिए गए।
पुलिस ने बरामद की मोटरसाइकिल
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल (UP65 BK 0493) बरामद कर ली है। आरोपियों के खिलाफ थाना दशाश्वमेध में मुकदमा संख्या 156/2025 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम को सराहना
गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में सर्विलांस टीम और अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस आयुक्त ने टीम के प्रयासों की प्रशंसा की है। यह घटना शहर में अवैध संबंधों के शक से उपजी हिंसा की गंभीरता को उजागर करती है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।