गाजियाबाद, 26 मई 2025, सोमवार। गाजियाबाद के नाहल गांव में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया। नोएडा पुलिस की एक टीम हिस्ट्रीशीटर कादिर उर्फ मंटा को पकड़ने गई थी, लेकिन बदमाशों ने सुनियोजित हमला कर सिपाही सौरभ कुमार की हत्या कर दी और कादिर को छुड़ा ले गए। इस सनसनीखेज वारदात ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है।
रात के सन्नाटे में घात लगाकर हमला
रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे नोएडा के फेस-2 थाने की पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात हिस्ट्रीशीटर कादिर, जिसके खिलाफ हत्या और लूट जैसे 24 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में छिपा है। दरोगा सचिन कुमार के नेतृत्व में छह पुलिसकर्मियों की टीम कादिर को पकड़ने उसके घर पहुंची। कादिर को हिरासत में ले लिया गया और उसे गाड़ी में बैठाकर थाने के लिए रवाना हुए।
लेकिन गांव से मात्र 300 मीटर दूर, खेतों की आड़ में कादिर के साथी पहले से घात लगाए बैठे थे। हल्की बारिश और रात के सन्नाटे के बीच अचानक पुलिस की गाड़ी पर पथराव शुरू हो गया। अचानक हुए इस हमले से पुलिसकर्मी हक्के-बक्के रह गए। उन्होंने गाड़ी रोकी और किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
अंधाधुंध फायरिंग में सिपाही की मौत
पथराव के बीच कादिर गाड़ी से निकलकर खेतों की ओर भाग गया। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से 20-25 राउंड गोलियां चलीं। इस गोलीबारी में सिपाही सौरभ कुमार के सिर में गोली लग गई, और वह वहीं गिर पड़े। बदमाशों ने मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सिपाही को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, गंभीर चोट के कारण 30 वर्षीय सौरभ की इलाज के दौरान मौत हो गई। सौरभ शामली के रहने वाले थे और अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित एक जांबाज सिपाही थे।
पुलिस की कार्रवाई और गांव में तलाशी
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। DCP समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। रातभर पुलिस की टीमें नाहल गांव में छानबीन करती रहीं। एक-एक घर की तलाशी ली गई और ग्रामीणों से पूछताछ की गई। सुबह तक PAC को गांव में तैनात कर दिया गया ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।
सूत्रों के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने इस ऑपरेशन की जानकारी गाजियाबाद पुलिस को नहीं दी थी, जिसके कारण समन्वय की कमी रही। फिर भी, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार सुबह 24 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर कादिर को गिरफ्तार कर लिया।
इलाके में तनाव, सवालों के घेरे में पुलिस
यह घटना दिल्ली-लखनऊ हाईवे से 5 किलोमीटर दूर नाहल गांव में हुई, जो मुस्लिम बहुल इलाका है। इस वारदात ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है। साथ ही, पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। नोएडा और गाजियाबाद पुलिस के बीच तालमेल की कमी ने इस घटना को और गंभीर बना दिया।