N/A
Total Visitor
31.7 C
Delhi
Sunday, August 10, 2025

काशी में ‘वोट चोरी’ का सनसनीखेज आरोप: अजय राय ने PM मोदी और BJP पर साधा निशाना

वाराणसी, 10 अगस्त 2025: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को वाराणसी में एक प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर 2024 के काशी लोकसभा चुनाव में ‘वोट चोरी’ और ‘लोकतंत्र की हत्या’ का गंभीर आरोप लगाया। लहुराबीर स्थित अपने कैंप कार्यालय में आयोजित इस पत्रकार वार्ता में राय ने दावा किया कि PM मोदी काशी से नहीं जीते, बल्कि ‘वोट चोरी और बेईमानी’ के जरिए जिताए गए।

‘लोकतंत्र पर हमला, फर्जी वोटिंग का खेल’

अजय राय ने कहा कि 2024 का काशी चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मजाक था। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में हेरफेर, फर्जी वोटिंग, और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के जरिए BJP ने काशी में जीत हासिल की। राय ने उदाहरण देते हुए बताया कि ‘विशाल सिंह’ नामक व्यक्ति का नाम काशी और कर्नाटक की मतदाता सूची में एक साथ दर्ज था, जिसने वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में वोट डाला। उन्होंने दावा किया कि BJP और RSS कार्यकर्ता लाखों फर्जी मतदाताओं को विभिन्न क्षेत्रों में वोट डलवाने का संगठित खेल खेलते हैं।

चुनाव आयोग पर सवाल, विपक्ष को डिजिटल वोटर लिस्ट से वंचित

राय ने चुनाव आयोग पर निष्पक्षता को लेकर सवाल उठाए और आठ तीखे सवाल दागे। उन्होंने पूछा, “विपक्ष को डिजिटल वोटर लिस्ट क्यों नहीं दी जा रही? CCTV फुटेज और सबूत क्यों मिटाए जा रहे? चुनाव के दिन विपक्षी नेताओं को नजरबंद क्यों किया गया?” राय ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग BJP का ‘चुनावी एजेंट’ बन चुका है और काशी में गिनती को जानबूझकर धीमा किया गया, जब कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे थे।

राहुल गांधी के सबूतों का हवाला

प्रदेश अध्यक्ष ने नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा पेश किए गए ‘पुख्ता सबूतों’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह धांधली सिर्फ काशी तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे देश में संगठित तरीके से की गई। उन्होंने कहा, “सच्चाई छिप नहीं सकती। राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा।” राय ने चेतावनी दी कि इस गड़बड़ी में शामिल अधिकारियों को जवाब देना होगा।

’10 लाख के दावे, डेढ़ लाख से जीत’

राय ने BJP के दावों पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी ने काशी में 10 लाख वोटों से जीत का दावा किया था, लेकिन ‘वोट चोरी’ के बावजूद PM मोदी सिर्फ डेढ़ लाख वोटों के अंतर से जीत पाए। उन्होंने कहा, “पूरा सिस्टम काशी में झोंक दिया गया। कई राज्यों के CM, राज्यपाल, और BJP कैबिनेट सड़कों पर प्रचार में उतरी, लेकिन जनता ने सच देख लिया।”

‘वोट चोरी रोकने की अपील’

कांग्रेस नेता ने जनता से ‘वोट चोरी’ के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की और कहा कि यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है। उन्होंने लोगों से votechori.in/ecdemand पर कैंपेन से जुड़ने और 9650003420 पर मिस्ड कॉल देने का आग्रह किया। राय ने काशी के 4 लाख 60 हजार मतदाताओं का आभार जताया और कहा कि कांग्रेस संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा लड़ेगी।

प्रेस वार्ता में मौजूद नेता

प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह, प्रमोद पाण्डेय, फसाहत हुसैन बाबू, वकील अंसारी, सतनाम सिंह, रमजान अली, गुलशन अंसारी, अरुण सोनी, राजेश गुप्ता, सुनील राय, धनश्याम सिंह, किशन यादव, रोहित दुबे, विनीत चौबे सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

यह खबर काशी में चुनावी प्रक्रिया पर उठे सवालों को और गर्म करने वाली है। क्या इस मामले में जांच होगी, या यह सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी तक सीमित रहेगा?

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »