कोरोना वायरस महामारी की वजह से महीनों से बंद राजधानी दिल्ली में आज से सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। दिल्ली में फिलहाल स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले गए हैं। दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पश्चिम विनोद नगर में सर्वोदय विद्यालय का जायजा लिया। मनीष सिसोदिया ने छात्राओं के साथ भी बात भी की है। 50% क्षमता को ध्यान में रखते हुए छात्रों को वैकल्पिक तरीके से बुलाया जाएगा।
मनीष सिसोदिया ने स्कूलों का जायजा लेते हुए कहा, ”मुझे खुशी है कि बच्चे फिर से स्कूल में आए हैं। आज पहला दिन है धीरे-धीरे बच्चों और अभिभावकों का भरोसा भी बढ़ेगा, बड़ी मुश्किलों से स्कूल खुले हैं तो सामान्य कक्षाएं भी धीरे-धीरे शुरू होंगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि ऐसा ही रहे और फिर से स्कूल बंद नहीं करने पड़ें।”
हालांकि दिल्ली सरकार ने कहा है कि माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। अगर वो चाहे तो ही अपने बच्चों को स्कूल भेजें। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साफ कर दिया है कि शारीरिक उपस्थिति स्वैच्छिक होगी, अगर माता-पिता की रजामंदी हो, तब ही बच्चे स्कूल आ सकते हैं।