एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे 43 किसान संगठनों को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने इन किसान संगठनों से रास्ते बंद करने का कारण पूछा है। अब इस मामले में अगली सुनवाई दशहरे के बाद 20 अक्टूबर को होगी। आपको बता दें कि पिछले 10 महीने से किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली की सीमाएं बंद हैं।