संभल, 11 जनवरी 2025, शनिवार। संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी ने मस्जिद के पास स्थित एक निजी कुएं के मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका दाखिल की है। इस मामले में यूपी सरकार से दो हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया है। साथ ही, सीजेआई ने नगरपालिका द्वारा वहां हरि मंदिर और कुएं के पास पूजा की इजाजत दिए जाने के आदेश पर रोक लगा दी है और मामले की अगली सुनवाई 21 फरवरी को तय की है।
इस मामले में हिन्दू पक्ष की तरफ से वकील विष्णु जैन ने कहा है कि मुस्लिम पक्ष की याचिका में सिर्फ मस्जिद के पास के कुएं के मामले को उठाया गया है, इसलिए यह आदेश इस कुएं तक ही सीमित होना चाहिए। मुस्लिम पक्ष ने भी कहा है कि वे सिर्फ इसी कुएं तक ही सीमित हैं।
यूपी सरकार की तरफ से ASG ने कहा है कि मस्जिद कमेटी जिस कुएं की बात कह रही है, वह सार्वजनिक कुंआ है। यूपी सरकार ने यह भी बताया है कि वहां शांति का माहौल है। लेकिन मुस्लिम पक्ष ने कहा है कि कुएं का इस्तेमाल मस्जिद में पानी के लिए किया जाता है। सीजेआई ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि कुआं का इस्तेमाल कोई भी करता है, तो उसे पर किसी के इस्तेमाल करने से कोई रोक नहीं लगाई जा सकती।