समस्तीपुर में बैंक लूट हुई है। शुक्रवार दिनदहाड़े लुटेरों ने पूसा थाना इलाके के महमदा गांव में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में घुसकर लूटपाट की। बैंक खुलते ही 5 बदमाश ग्राहक बनकर घुसे और हथियार के बल पर 5 लाख कैश लूट लिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई।
बैंक के स्टाफ ने कहा कि सुबह करीब सवा 10 बजे 2 बाइक पर सवार होकर 5 बदमाश हेलमेट पहनकर बैंक में घुसे। जब तक हम लोग कुछ समझ पाते हैं। बदमाश हथियार के बल पर सभी को बैठने के लिए कहा। इसके बाद कैशियर की कनपटी पर बंदूक सटाकर कैश काउंटर पर रखे ₹11 लाख लूट कर फरार हो गए। इधर, बैंक के मैनेजर का कहना है कि अभी केस का मिलान किया जा रहा है। यह राशि बढ़-घट भी सकती है।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि बैंक लूट की बात सामने आ रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पिछले एक माह में तीसरी बैंक लूट
इधर, लोगों का कहना है कि समस्तीपुर में अपराध चरम पर है। बैंक लूट की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले एक महीना में जिले के ग्रामीण बैंक में लूट की यह तीसरी वारदात है। इससे पहले भी दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की दो अन्य शाखा से लाखों की लूटपाट हो चुकी है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लें और लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।
जानिए इस माह में कब-कब हुई बैंक लूट
1 मार्च को बैंक खुलते ही बदमाश उजियारपुर के चांद चोर स्थित दक्षिण बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में घुसे। इसके बाद हथियार के बल पर 9.45 लाख कैश लूट लिया।
15 मार्च को मुसरीघरार थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलॉथ गांव स्थित दक्षिण बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में भी बैंक खुलते ही बदमाश घुसे। इसके बाद बैंक मैनेजर और कैशियर की कनपटी में बंदूक सटाकर 20 लाख लूटकर फरार हो गए।