वाराणसी, 9 दिसंबर 2024, सोमवार। सनातन बोर्ड के निर्माण को लेकर काशी का संत समाज एकजुट होने लगा है, जिसमें मंदिर के महंतों ने भी अपने-अपने विचार बताते हुए कहा है कि हमको सनातन बोर्ड चाहिए इसका मुख्यालय काशी ही होगा।
काशी विद्वत परिषद ने भी ऐलान कर दिया है कि महाकुंभ के दौरान सभी अखाड़ों साधु संतो की एक अहम् बैठक के बाद ये कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होने ये भी कहा कि जो बांग्लादेश की स्थिति है इसे देखते हुए सनातन बोर्ड बेहद अहम् है।
सनातन बोर्ड के निर्माण में काशी देश में सबसे बड़ा केंद्र होगा। काशी के तीर्थ पुरोहित मंदिरों के महंतों ने भी सनातन बोर्ड के लिए एकजुट होना शुरू कर दिया है। काशी के विद्वानों ने भी सनातन बोर्ड के निर्माण की मांग करते हुए वक्फ बोर्ड पर भी सवाल उठाए हैं।
काशी के 12 से अधिक मंदिरों के महंत के साथ ही काशी के तीर्थ पुरोहितों ने भी सनातन बोर्ड की मांग को समर्थन दिया है। बीएचयू के धर्म संस्कृति के विभाग के विद्वान सनातन बोर्ड या इस संघटन की आवश्यकता को बताते है इनका कहना है की ये बेहद आवश्यक है।
सनातन बोर्ड के निर्माण से न केवल सनातनियों को एक सूत्र में बांधा जा सकेगा, बल्कि इससे धर्म और संस्कृति की मजबूती भी आएगी। काशी विद्वत परिषद ने कहा कि सनातन बोर्ड के निर्माण के लिए सभी संगठनों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा और एक साझा निर्णय लिया जाएगा।