रूसी सेना ने रविवार रात यूक्रेन के मैरियूपोल में गोलीबारी तेज कर दी। बमबारी के कारण रविवार को भी नागरिकों को निकालने के लिए ‘मानवीय गलियारा’ नहीं बनाया जा सका। यूक्रेन ने रूस पर युद्ध विराम तोड़ने का आरोप लगाया तो रूस ने यूक्रेन द्वारा नागरिक क्षेत्रों में सैन्य प्रतिरोध की बात कही।
अब तक 14 लाख यूक्रेनी देश छोड़ चुके हैं। मैरियूपोल के मेयर वादिम बोएचेंको के अनुसार 4.30 लाख की आबादी वाले उनके शहर में लगभग सभी लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में हैं। रॉकेट और बमबारी के बीच अधिकतर जगह बिजली-पानी नहीं है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने बताया कि इस युद्ध में 24 फरवरी से अब तक कम से कम 351 नागरिकों की मौत हुई है। बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। बिजली न होने से डॉक्टर सेलफोन की रोशनी में उनका इलाज कर रहे हैं।