वाराणसी, 3 फरवरी 2025, सोमवार। प्रयागराज महाकुंभ से काशी में आ रहे श्रद्धालुओं की सेवा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों के साथ भाजपा काशी क्षेत्र भी जुट गया है। यह एक अनूठी पहल है जिसमें स्वयंसेवक जिला प्रशासन के अफसरों के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के बीच भोजन पैकेट वितरित कर रहे हैं।
आरएसएस के काशी दक्षिण भाग के स्वयंसेवकों ने श्रद्धालुओं में भोजन का पैकेट वितरित किया। दक्षिण भाग के स्वयंसेवकों ने एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज मैदान में मौनी अमावस्या स्नान पर्व के सायंकाल से ही सेवा कार्य शुरू किया है। नगर कार्यवाह उपेंद्र के अनुसार खोज़वां पुस्तकालय में प्रतिदिन 5 हजार लोगों का भोजन तैयार हो रहा है। जिसे एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज स्थित शिविर में वितरित किया जाता है।
यह सेवा कार्य पूरी तरह से स्वयंसेवकों द्वारा किया जा रहा है। भोजन बनाने से लेकर वितरण तक का सारा कार्य स्वयंसेवक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी यह सेवा आगे भी जारी रहेगी। इस कार्य में स्वयंसेवक परिवारों का सहयोग मिल रहा है।
यह पहल न केवल श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए एक अनूठी पहल है, बल्कि यह समाज में एकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का एक उदाहरण भी है।