बागमती एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट, जानें पूरी लिस्ट…
12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के चेन्नई के कवरापेट्टई स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण शुक्रवार को रवाना हुई धनबाद- अलेप्पी, अलेप्पी- धनबाद एक्सप्रेस और कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल ट्रेन समेत कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
- • ट्रेन नंबर 13351 धनबाद- अलेप्पी एक्सप्रेस को रेणीगुंटा, मेलपक्कम और काटपाडी होकर चलाया जाएगा।
- •ट्रेन नंबर 13352 अलेप्पी- धनबाद एक्सप्रेस मेलपक्कम, अरक्कोणम व रेणीगुंटा होकर चलेगी।
- •ट्रेन नंबर 06063 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल ट्रेन मेलपक्कम, अरक्कोणम व रेणीगुंटा होकर चलेगी।
- ट्रेन नंबर 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस का रूट बदलकर मेलापलायम-अरक्कोणम-रेनिगुंटा के मार्ग से कर दिया गया है
- •ट्रेन नंबर 12621 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-तमिलनाडु एक्सप्रेस का रूट बदलकर अरक्कोणम-रेनिगुंटा से विजयवाड़ा के रास्ते कर दिया गया है।
- •ट्रेन नंबर 12664 तिरुचिरापल्ली-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मेलपालयम-अराक्कोनम-रेनिगुंटा के रास्ते चलाने के लिए डायवर्ट किया गया है।
- •ट्रेन नंबर 07696 रामनाथपुरम-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का रूट बदलकर अरक्कोणम-रेनिगुंटा के रास्ते कर दिया गया है।
इंटरलाकिंग कार्य के कारण पूर्वा समेत कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन पर यार्ड री-माडलिंग कार्य व इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कार्य को लेकर प्री-नान इंटरलाकिंग/नान इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है। इस वजह से आठ अक्टूबर से चार नंवबर तक कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।
Advertisement
Translate »