मिर्ज़ापुर ,यूपी के मिर्जापुर जिले में रीवा-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रयागराज जिले के कोरांव क्षेत्र के सिरावल निवासी 22 वर्षीय अंशुमान पटेल और 20 वर्षीय रघुराज पटेल के रूप में हुई।
जानकारी के मुताबिक दोनों युवक सोमवार देर शाम बाइक से नैड़ी कठारी की ओर से आ रहे थे। लालगंज के बरौंधा क्षेत्र में हाईवे पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अंशुमान पटेल की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीएचसी पहुंचे युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया।