राजोरी उपायुक्त विकास कुंडल ने जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) की प्रगति की समीक्षा के लिए बुधवार को बैठक की। इस दौरान अधिकारियों से पीएमएवाई-जी के तहत विभिन्न ब्लॉकों में हुई प्रगति के बारे में जानकारी मांगी
बैठक में बताया गया कि 30313 घरों के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 19493 घरों का काम हर तरह से पूरा हो चुका है। किस्तों की स्थिति पर बताया गया कि 29573 हितग्राहियों के खाते में पहली किस्त, 25342 दूसरी किस्त, 20025 तीसरी किस्त तथा 9710 खातों में जमा कर दी गई है। उपायुक्त ने अधिकारियों को मिशन मोड में काम करने और प्रगति में तेजी लाने और कम से कम समय में लक्ष्य हासिल करने को कहा।
उन्होंने कहा कि निर्माण के लिए गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग किया जाता है और साथ ही कम से कम समय में लक्ष्य हासिल किए जाते हैं। अधिकारियों को हितग्राहियों को कार्यों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया ताकि लोगों को परेशानी न हो। बैठक में मुख्य योजना अधिकारी मोहम्मद खुर्शीद, सहायक आयुक्त विकास विजय कुमार और जिला पंचायत अधिकारी चंद्रकांत भगत ने भाग लिया।