नई दिल्ली, 22 जनवरी 2025, बुधवार। गणतंत्र दिवस की 76वीं परेड में भारतीय नौसेना की झांकी में हाल में शामिल हुए दो नए युद्धपोतों-आईएनएस सूरत और आईएनएस नीलगिरि तथा पनडुब्बी आईएनएस वागशीर की झलक दिखाई देगी। नौसेना ने कोटा हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में झांकी के मॉडल का अनावरण किया, जिसकी टैगलाइन ‘आत्मनिर्भर नौसेना से राष्ट्र निर्माण’ थी।
वाइस एडमिरल विनीत मैककार्टी ने बताया कि झांकी में मुंबई में एक सप्ताह पहले शामिल तीनों युद्धपोतों को प्रदर्शित किया जाएगा, जो भारतीय नौसैन्य शक्ति और आत्मनिर्भरता की भावना को परिलक्षित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 जनवरी को मुंबई स्थित नौसेना डॉकयार्ड में नौसेना के तीनों अग्रणी युद्धपोतों को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि आज भारत पूरे विश्व और खासकर ‘ग्लोबल साउथ’ में एक भरोसेमंद और जिम्मेदार साथी के रूप में पहचाना जा रहा है।
आईएनएस नीलगिरि परियोजना 17ए स्टील्थ फ्रिगेट श्रेणी का शीर्ष जहाज है, जिसमें उन्नत विशेषताएं हैं और यह आधुनिक विमानन सुविधाओं से परिपूर्ण है। आईएनएस सूरत परियोजना 15 बी स्टील्थ विध्वंसक श्रेणी का चौथा और अंतिम युद्धपोत है, जिसके डिजाइन और क्षमता में सुधार किए गए हैं। आईएनएस वाघशीर स्कॉर्पीन श्रेणी की परियोजना 75 के तहत छठा और अंतिम युद्धपोत है, जो बहुभूमिका वाला डीजल-विद्युत संचालित पोत है। तीनों युद्धपोतों का डिजाइन और निर्माण पूरी तरह भारत में हुआ है।