रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी सेंसहॉक (SenseHawk) के साथ एक निर्णायक समझौता करने की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार उसने 32 मिलियन डॉलर में सेंसहॉक के 79.4% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया है। यह खरीदारी दो चरणों में पूरी की जाएगी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को इस बारे में जानकारी दी है। इस खबर के सामने आने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी दिखने को मिली है।
एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान कंपनी ने दी जानकारी, RIL के शेयराें में एक प्रतिशत तक की तेजी
शेयर बाजार को दी गई एक फाइलिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd.) की ओर से बताया गया है कि मुकेश अंबानी की नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सौर ऊर्जा से जुड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी सेंसहॉक में 79.4 फीसदी हिस्सेदारी के लिए करार कर रही है। कंपनी के अनुसार यह करार 32 मिलियन डॉलर (3.2 करोड़ डॉलर) में होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से कहा गया है कि प्राथमिक स्तर पर पूंजी डालकर और सेकेंडरी परचेज के जरिए अमेरिकी कंपनी का अधिग्रहण करेगी। इस करार की खबर के बाद शेयर बाजार में रिलायंस के शेयरों में एक प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। फिलहाल रिलायंस कंपनी के शेयर 0.94 प्रतिशत की उछाल के साथ 2593.95 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
सेंसहॉक की स्थापना वर्ष 2018 में की गई थी। कैलिफोर्निया स्थित यह यह कंपनी सौर ऊर्जा उत्पादन से जुड़े सॉफ्टवेयर आधारित मैनेजमेंट टूल विकसित करती है। सेंसहॉक सौर ऊर्जा कंपनियों के प्रोसेस को आसान बनाकर प्लानिंग से लेकर सौर ऊर्जा के उत्पादन को गति देने का काम करती है। यह कंपनी एंड टू एंड सोलर असेट लाइफसाइकिल को मैनेज करने के लिए सोलर डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मंगलवार काे घोषणा की है कि वित्तीय वर्ष वित्त वर्ष 2021-22, वित्त वर्ष 2020-21 और वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का टर्नओवर क्रमश: 2,326,369 डॉलर, 1,165,926 डॉलर व 1,292,063 डॉलर रहा था।