वाराणसी समेत पूर्वांचल में दिसंबर के दूसरे हफ्ते में ठंड ने भी अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है। इधर तीन-चार दिनों से मौसम में तेजी से बदलाव भी देखने को मिल रहा है। दिन में धूप तो हो रही है लेकिन रात में ठंड बढ़ गई है। रविवार रात में न्यूनतम पारा 13 डिग्री तक पहुंच गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है। वहीं अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है।
इधर रविवार को अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया। आज वाराणसी में धुंध या कोहरा जरा भी नहीं रहा। इससे मौसम बिल्कुल साफ रहा। मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान कहता है कि मौसम में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। ठंड अब और भी बढ़ेगा।
17 नवंबर से कोहरे के आसार
न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे जाने के साथ ही अधिकतम तापमान भी 20-22 डिग्री तक आ सकता है। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि वातावरण में नमी की मात्रा कम होने के साथ ही पश्चिमी विक्षोभ का असर होने के बाद शाम ढलते ही गलन का असर शुरू हो गया है। 17 नवंबर से कोहरे के आसार बन रहे हैं।