गुस्साए परिजनों ने किया जिलाधिकारी आवास का घेराव
लखीमपुर-खीरी, 5 अक्टूबर
सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत करीब 15 दिन पहले चाकू के दम पर किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में बीती रात किशोरी की मौत हो गई। जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी आवास का घेराव कर दिया। जहां आलाधिकारियों द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के आश्वासन पर पीड़ित परिजन माने।
बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के देउवापुर गांव निवासी अरशद अली ने पास की ही एक किशोरी के साथ घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब किशोरी घर से कुछ दूरी पर मौजूद थी। युवक ने चाकू की दम पर किशोरी को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्र होते, इससे पहले ही युवक मौका देखकर भाग गया। इधर दुष्कर्म होने के चलते किशोरी की हालत गंभीर होने लगी। लगातार रक्तस्राव होने की वजह से परिजन घबरा गए और पुलिस से शिकायत करते हुए किशोरी को जिला अस्पताल भेजा। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से परिजन आक्रोशित हो गए। शनिवार सुबह परिजनों ने जिलाधिकारी आवास का घेराव कर दिया। डीएम आवास पर प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया। जिस पर परिजन मान गए।
महिला अपराध पर नहीं लग पा रहा नियंत्रण
लखीमपुर-खीरी। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते है, लेकिन धरातल पर तस्वीर इसके दीगर है। आलम यह की नाबालिग किशोरी को चाकू के दम पर बंधक बनाकर आरोपी ने उसके साथ इस जघन्य अपराध को अंजाम दे डाला। वहीं घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोतवाली की तेजतर्रार पुलिस के हाथ अभी तक आरोपी के गिरहबान तक नहीं पहुँच पाए हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि जब आरोपी को अभी तक पुलिस पकड़ नहीं सकी है, तो महिला अपराध पर आखिर अंकुश कैसे लगेगा।