150 करोड़ में बनी रणबीर कपूर की शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है। दर्शकों को ये पीरियड ड्रामा पसंद नहीं आ रहा है। रणबीर कपूर की एक्टिंग को छोड़ दें तो फिल्म में कुछ खास नहीं है। संजू के चार साल बाद रणबीर कपूर भले ही शमशेरा बन गए हों, लेकिन उनकी फिल्म फ्लॉप का तमगा पा चुकी है। हालात ये हो रहे हैं कि शमशेरा के लिए 50 करोड़ कमाना भी मुश्किल लग रहा है। लगातार चौथी फिल्म सबसे बड़ी डिजास्टर में शुमार होने के बाद फिल्म को अब दर्शक ही नहीं मिल रहे हैं, यशराज के लिए इससे बड़ी असफलता क्या होगाी। 2018 में संजू से करोड़ों की कमाई करके लौटे रणबीर कपूर की फिल्म ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 2.30 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का अब तक का कुल कारोबार 39.75 करोड़ रुपये हो चुका है।