अयोध्या, 10 नवंबर 2024, रविवार। भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान रामलला का तिलकोत्सव होने जा रहा है। श्रीराम के ससुराल जनकपुर धाम से 100 चार पहिया और तीन बसों में 251 तिलकहरू 18 नवंबर को पहुंचेंगे। ट्रक में भरकर नेग भी आएगा। समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी निमंत्रण भिजवाया गया है।
प्राण प्रतिष्ठा के समय देश-विदेश से भक्तों ने रामलला को बेशकीमती उपहार भेंट किया था। उस दौरान भी जनकपुर से तीन ट्रकों में रामलला के लिए नेग भेजा गया था। अब एक बार फिर से श्रीराम के ससुराल से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। ऐसा पहला मौका है जब विवाहोत्सव में प्रभु श्रीराम के तिलकोत्सव का आयोजन होगा।
जनकपुर धाम में प्रभु श्रीराम और माता सीता के विवाह की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार माता सीता के राजमहल से तिलकोत्सव के लिए तिलक सामग्री भेजी जाएगी। विश्व हिंदू परिषद इस कार्यक्रम की अगुवाई करेगी।
जानकी मंदिर में तय हुई रूपरेखा के अनुसार, तिलकहरू 16 नवंबर को चलकर गढ़ी माई रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सत्रह नवंबर को अयोध्या पहुंच जाएंगे। 18 को तिलकोत्सव होगा। जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास वैष्णव के अनुसार, पहली बार हो रहे इस आयोजन से अयोध्या और जनकपुर का संबंध अधिक मजबूत होगा।
ट्रक में 501 लकड़ी के बॉक्स में नेग यहां पहुंचेगा। इसमें फल, फूल, मिष्ठान, स्वर्ण व चांदी के आभूषण शामिल रहेंगे। तिलक में चांदी का धनुष बाण, सोने की चेन-अंगूठी व अन्य सामान चढ़ेगा। प्रसिद्ध रसभरी, मोती चूर का लड्डू, खाजा के अलावा कई तरह के फल भी चढ़ाए जाएंगे।