शानदार बारिश के साथ मई माह की शुरुआत हुई है। नई दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक हर जगह बारिश के चलते तापमान में कमी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी दो-तीन दिन ऐसे ही बारिश का दौर जारी रहेगा।
बेमौसम बारिश से राजधानी दिल्ली का तापमान सामान्य से 13 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) अधिकारियों का कहना है कि इस बारिश का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ है। बताया जा रहा है कि राजधानी में 2010 के बाद से यह महीने का दूसरा सबसे ठंडा दिन है। मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और 19 न्यूनतम तापमान डिग्री रहने के आसार हैं। साथ ही 30-40 किमी की तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना है।