रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार दोपहर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। रेलमंत्री ने इस दौरान यात्रियों से ट्रेनों के अंदर, प्लेटफार्म और रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा भी की। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रेलमंत्री ने स्टेशन पर मौजूद बच्चों को चॉकलेट भी दी।
मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रेलवे ने दो अहम कार्यक्रम शुरू किए हैं। रेलवे में कौशल विकास योजना के तहत 50 हजार साथियों को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं देशभर के ट्रेन, प्लेटफार्म और रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया जाएगा।
वैष्णव ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का सपना है कि ट्रेन में सफर करने वाले हर व्यक्ति को सभी सुविधाएं दी जाएं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमारा मंत्रालय तेजी से काम कर रहा है। ट्रेन, प्लेटफार्म और स्टेशन साफ रहे और ट्रेनें समय पर चलें यह हमारा विजन है।
वंदेभारत एक्सप्रेस और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर रेलमंत्री ने कहा, पीएम की घोषणा के मुताबिक दोनों प्रोजेक्ट अपने तय समय पर पूरे होंगे। 2023 तक हर बड़े शहरों से वंदेभारत एक्सप्रेस शुरू हो जाएगी। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम भी बहुत तेजी से चल रहा है। ये प्रोजेक्ट भी अपने समय से पूरा होगा।