प्रयागराज, 27 फरवरी 2025, गुरुवार। प्रयागराज पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज में रेल कर्मचारियों के योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने आए करोड़ों श्रद्धालु और भक्तों की सेवा में रेलवे ने भक्ति भाव से काम किया है। स्टेशनों पर व्यापक व्यवस्था की गई और अलग-अलग राज्यों और जोनल रेलवे के कर्मचारी एकजुट होकर यात्रियों की सेवा में जुटे रहे।
रेल मंत्री ने बताया कि 4 से 5 करोड़ श्रद्धालुओं को भारतीय रेल से लाया और ले जाया गया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का आयोजन देश की एकता का परिचायक है और इतने भव्य और दिव्य आयोजन के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी धन्यवाद के पात्र हैं।
उन्होंने आगे बताया कि देश-विदेश के लोग महाकुंभ में आए और सबके मन में श्रद्धा का भाव रहा। रेलवे ने 16000 से ज्यादा ट्रेनें चलाई, जो किसी एक आयोजन में सबसे अधिक ट्रेन चलाने का नया कीर्तिमान है।