लखनऊ, 18 मार्च 2025, मंगलवार। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने तिराहे पर कुछ असामाजिक तत्वों ने बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति के आसपास लगी रेलिंग को नुकसान पहुंचाया। इस घटना से अम्बेडकरवादी संगठनों के नेताओं और चारबाग इलाके के दुकानदारों में गुस्सा फैल गया है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लखनऊ मंडल प्रभारी अखिलेश अम्बेडकर ने बताया कि अभी हाल ही में 15 मार्च को बसपा कार्यकर्ताओं ने मूर्ति पर माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया था।
उनके मुताबिक, बाबा साहेब के प्रति कार्यकर्ताओं की गहरी आस्था जुड़ी है और रेलिंग को तोड़ना एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा लगता है, जिसका मकसद उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले की गंभीर जांच की मांग की है। अखिलेश ने यह भी कहा कि इससे पहले बांग्ला बाजार इलाके में कांशीराम स्मारक की दीवार को भी नुकसान पहुंचाया गया था। तब बसपा नेताओं ने स्मारक समिति के अधिकारियों से मिलकर मरम्मत की मांग की थी, लेकिन अभी तक न तो मरम्मत हुई और न ही कोई जांच हुई।
चारबाग के एक दुकानदार और बसपा कार्यकर्ता अजय ने कहा कि बाबा साहेब उनके लिए प्रेरणा स्रोत हैं और हर खास मौके पर कार्यकर्ता मूर्ति पर माल्यार्पण करने आते हैं। रेलिंग तोड़े जाने को वे मामूली घटना नहीं मानते। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इसकी जानकारी दी है और चेतावनी दी कि अगर नगर निगम या जिला प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया तो आंदोलन करना पड़ेगा। इस घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है और लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।