नई दिल्ली, 28 जनवरी 2025, मंगलवार। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर शराब घोटाले के आरोप लगाए और कहा कि वह इस घोटाले के ‘आर्किटेक्ट’ हैं।
राहुल गांधी ने दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा में यह आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “मनीष सिसोदिया जी ने शराब घोटाले में भ्रष्टाचार किया और अब वह डरकर अपनी सीट पटपड़गंज से भागकर जंगपुरा चले गए हैं।”
उन्होंने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला और कहा कि वह अपने नेताओं के भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार चौधरी अनिल कुमार के लिए वोट मांगे और कहा कि वह इस क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।