राहुल गांधी का जोरदार प्रहार: ‘संगठन सृजन अभियान’ की धमाकेदार शुरुआत, मोदी और RSS पर साधा निशाना

0
88

नई दिल्ली, 04 जून 2025: कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में ‘संगठन सृजन अभियान’ की शुरुआत कर सियासी माहौल को गर्म कर दिया। भोपाल के रविंद्र भवन में कार्यकर्ताओं के विशाल सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS पर जमकर हमला बोला। राहुल ने तंज कसते हुए कहा, “डोनाल्ड ट्रंप का एक फोन आया और मोदी जी ने तुरंत ‘जी हुजूर’ कहकर सरेंडर कर दिया।” उन्होंने BJP-RSS को आत्मसमर्पण की मिसाल बताते हुए कहा, “ये लोग दबाव में झुकने की आदत से मजबूर हैं। इतिहास गवाह है, इनका चरित्र ही सरेंडर करने का रहा है।”

राहुल ने 1971 के युद्ध का जिक्र कर इंदिरा गांधी की बहादुरी को याद किया। उन्होंने कहा, “इंदिरा जी ने अमेरिका की धमकियों को ठुकराकर पाकिस्तान के दो टुकड़े किए। कांग्रेस कभी झुकती नहीं, हम सुपरपावर से टकराने वाले लोग हैं। गांधी, नेहरू, और सरदार पटेल जैसे नेताओं ने कभी हार नहीं मानी।”

सामाजिक न्याय का मुद्दा और जातिगत जनगणना

राहुल गांधी ने सामाजिक न्याय को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और जातिगत जनगणना को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “मैंने लोकसभा में कहा था कि इस कार्यकाल में जातिगत जनगणना करवाकर रहूंगा। BJP और RSS ने इसका विरोध किया, लेकिन दबाव में आकर झुक गए।” उन्होंने चेतावनी दी कि BJP-RSS सिर्फ “अडानी-अंबानी वाला देश” चाहते हैं, सामाजिक न्याय से उन्हें कोई सरोकार नहीं।

राहुल ने तेलंगाना और बिहार के जातिगत सर्वे के मॉडल का अंतर समझाया। उन्होंने बताया कि बिहार में अफसरों ने बिना समुदायों से सलाह लिए सर्वे किया, जबकि तेलंगाना में दलित, आदिवासी और अन्य संगठनों को शामिल कर सवाल तैयार किए गए। नतीजा? तेलंगाना में पता चला कि कॉर्पोरेट और बड़े पदों पर दलित, आदिवासी या पिछड़े वर्ग का कोई प्रतिनिधित्व ही नहीं है।

“90% आबादी, फिर भी हिस्सेदारी शून्य”

राहुल ने देश की आर्थिक असमानता पर तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “देश का सारा धन कुछ मुट्ठीभर लोगों के हाथों में है। चारों तरफ बस दो-तीन नाम गूंजते हैं, जैसे देश में कोई और व्यापारी है ही नहीं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक, जो देश की 90% आबादी हैं, उनकी भागीदारी न के बराबर है। “जातिगत जनगणना से साफ हो जाएगा कि किसे फायदा मिल रहा है और किसके साथ अन्याय हो रहा है।”

उन्होंने अडानी और अंबानी पर निशाना साधते हुए कहा, “ये लोग चीन का माल भारत में बेचकर मुनाफा कमाते हैं, रोजगार चीन के युवाओं को मिलता है, और हमारे युवा बेरोजगारी की मार झेलते हैं।”

जिला अध्यक्षों को सशक्त करने का वादा

‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत राहुल ने कांग्रेस के जिला संगठनों को मजबूत करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश में जिला अध्यक्ष ही पार्टी की रीढ़ होंगे। उन्हें न सिर्फ जिम्मेदारियां दी जाएंगी, बल्कि सशक्त भी किया जाएगा। उनकी आवाज स्थानीय, विधानसभा और लोकसभा चुनावों में प्रत्याशी चयन के लिए सुनी जाएगी।”

राहुल गांधी के इस जोरदार संबोधन ने कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा और सामाजिक न्याय, संगठनात्मक मजबूती और BJP-RSS के खिलाफ उनकी लड़ाई को और तेज करने का संदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here